Breaking Newsउत्तर प्रदेशराष्ट्रीयहमारा गाजियाबाद
निगम के इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर को और सुदृढ़ किया जाएगा
जन शिकायतों के निस्तारण के लिए भी नगर आयुक्त ने बनाई योजना

गाजियाबाद। नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में बुलाई गई बैठक में इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर को और अधिक सुदृढ़ बनाने की समीक्षा की गई।
इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के माध्यम से प्रतिदिन जन समस्याओं का निस्तारण एक फोन कॉल पर किया जा रहा है जिससे शहरवासियों को सुविधा प्राप्त हो रही है। इस सुविधा को और अधिक बेहतर करने के लिए नगर आयुक्त ने कंपनी बाग स्थित कंट्रोल सेंटर पर ही बैठक का आयोजन किया जिसमें सभी अधिकारियों ने भाग लिया। नगर आयुक्त ने दो शिफ्ट में प्रातः 5:00 रात्रि 9:00 बजे तक कार्य करने के निर्देश दिए।
बैठक में नगर आयुक्त ने निर्देश दिया कि सभी विभागीय अध्यक्ष प्रतिदिन क्यों कार्यो की रिपोर्ट नगर आयुक्त को करेंगे जिसकी धरातल पर जांच की जाएगी। बैठक में उद्यान विभाग द्वारा पार्कों की स्थिति, जलकल विभाग द्वारा समस्त नलकूपों की स्थिति, प्रकाश व्यवस्था और साफ-सफाई की स्थिति पर चर्चा की गई। डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के वाहनों की मॉनिटरिंग का निर्देश डॉ मिथिलेश को दिया गया।
इसके अलावा शहर हित में बेहतर कार्य करने के लिए हाउस उस के माध्यम से अन्य कार्मिक बढ़ाने के लिए निर्देश दिए गए ताकि जन समस्याओं के समाधान हेतु कार्य किया जा सके।