Breaking Newsउत्तर प्रदेशराष्ट्रीयहमारा गाजियाबाद
साप्ताहिक बंदी वाले दिन दुकान खोलने वालों पर कसा शिकंजा, 143 दुकानदारों का चालान

गाजियाबाद। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के मार्गदर्शन एवं सिटी मजिस्ट्रेट गंभीर सिंह के निर्देशन में उप श्रमायुक्त रवि श्रीवास्तव ने कल साप्ताहिक बंदी मंगलवार के दिन दुकान खोलने वाले दुकानदारों के खिलाफ शिकंजा कसते हुए 143 व्यापारियों के चालान करने का फैसला किया गया है। इस दौरान उप श्रम आयुक्त ने मोहन नगर, अंबेडकर रोड, तुराबनगर, विजयनगर घंटाघर रमते राम रोड गांधी नगर आदि क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अनेक व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद कर ली। उप श्रम आयुक्त रवि श्रीवास्तव ने बताया है कि वीडियोग्राफी करते हुए 143 दुकानदारों का चिन्ह ई करण किया गया है जो अपनी दुकानें खोले हुए थे, इन सभी दुकानदारों के खिलाफ लेबर एक्ट के अंतर्गत न्यायालय में परिवाद प्रस्तुत किया जाएगा।