Breaking Newsउत्तर प्रदेशराष्ट्रीयहमारा गाजियाबाद
रस्सी से बंधे हुए हिरण के साथ फोटो खींचकर भाजपा नेता ने सोशल मीडिया पर किया वायरल
गौमाता और नंदी की रक्षा करने की दुहाई देने वाले भगवाधारियों इस हिरण को भी कराओ बंधनमुक्त वन विभाग व पुलिस प्रशासन भी ले एक्शन

गाजियाबाद। ऐसा लगता कि भारतीय जनता पार्टी महानगर के सह मीडिया प्रभारी जयकमल अग्रवाल कानून को अपने जूतों की नोक पर रखते हैं। तभी तो जिस आजाद हिरण को जंगलों में घूमना चाहिए था वह रस्सी से बांध कैद कर रखा हुआ है। यह हम नही कह रहे बल्कि भाजपा के सह मीडिया प्रभारी जयकमल अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर हिरण के साथ अपनी फोटो वायरल की है। कल 11 बजकर 3 मिनट पर डाली गई फेसबुक पर पोस्ट में हिरण दो रस्सियों से बंधा है और जयकमल अग्रवाल हिरण के मुंह पर हाथ फेरते हुए बकायदा फोटो खिचवा रहे हैं। उन्होंने फेसबुक पर लिखा है कि अपनी खुशबू की पहचान मिटा लो खुद से खुद की दूरी को, मृग बनकर वन-वन न भटको पहचान लो अपनी कस्तूरी को..!! यह फोटो उन्होंने कहां खींची है यह तो अलग विषय है मगर गौमाता और नंदी के नाम की दुहाई देने वाले भगवाधारी ने हिरण को कैद से बंधनमुक्त क्यों नही कराया, यह गंभीर मामला है। जबकि वन्य जीव अधिनियम कानून किसी भी हिरण को कैद करने की इजाजत नही देता। लेकिन जयकमल अग्रवाल का पशु प्रेम तो देखिए कि आजादी से जंगलों में घूमने वाले बंधे हुए इस हिरण को कैसे प्यार कर रहे हैं। जयकमल अग्रवाल सत्तारुढ़ पार्टी भाजपा के महानगर सह मीडिया प्रभारी है अन्यथा अगर कोई सामान्य व्यक्ति ऐसा करता तो पुलिस प्रशासन और वन विभाग के लोग कायदे और कानून का पाठ पढ़ाकर उसे सलाखों के पीछे कर देते। लगता है कि बंधक हिरण के साथ फोटो डालने वाले भगवाधारी पर लगाम कसने वाला कोई नहीं है। इसलिए तो यह कानून को ठेंगा दिखा रहे हैं।