Breaking Newsउत्तर प्रदेशराष्ट्रीयहमारा गाजियाबाद
दस जोड़ों का सामूहिक निकाह कराया गया

कुशलगढ़। मुस्लिम महासभा के तत्वाधान में सामूहिक निकाह सम्मेलन में दस जोड़ों का निकाह सम्पन्न कराया गया।
नाथपुरा रोड पर आयोजित सामूहिक निकाह सम्मेलन की शुरुवात तिलावते कलाम वह नातेरसूल से की गई। समारोह में वक्ताओं ने मुस्लिम समाज के उत्थान एवं शिक्षा पर जोर दिया। इस अवसर पर नगर की प्रतिभाओं, समाजसेवी एवं परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक रमीला खड़िया, विशिष्ट अतिथि बांसवाड़ा अंजुमन सदर शोएब खान, नगर पालिका अध्यक्ष बबलू मईडा, उपाध्यक्ष नितीश बैरागी, प्राचार्य भीमजी बुलावत, लालसिंह मईडा, अंजुमन नायब सदर नाजिर खान व मुबीन मिर्जा मौजूद रहे। मुस्लिम महासभा के सदस्य परवेज खान और जावेद खान ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। समारोह का संचालन माता की मध्य प्रदेश प्रभारी मुस्तकीम मकरानी ने किया।
मुस्लिम महासभा की राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष रियाज शेख के नेतृत्व में आयोजित इस सम्मेलन में सद्दाम हुसैन, आसिफ शेख,अमीन भाई, अब्दुल कादिर, मोइन भाई, महासभा के सदस्यों एवं कुशलगढ नाथपुरा, रामगढ़ के सदस्यों एवं प्रमुख लोगों ने सहयोग प्रदान किया। समारोह के अंत में रियाजूदीन शेख ने सभी का आभार व्यक्त किया।