Breaking Newsउत्तर प्रदेशराष्ट्रीयहमारा गाजियाबाद
गांधर्व महाविद्यालय में नाटक “संवदीया’ का सफ़ल मंचन

गांधर्व संगीत महाविद्यालय में डा विमला गुप्ता नाट्य मंच द्वारा फणेश्वर नाथ रेणु के प्रसिद्ध नाटक ‘सवदीया’ संदीप सिंहवाल के कुशल निर्देशन में मंचन किया गया।
नाटक में दिखाया गया के पुराने ज़माने में जब डाकिये नहीं होते थे तब सूचनाएं देने का कार्य संवदीया द्वारा होता था जो गांव के हर घर से परिचित होता था। इस नाटक की कहानी दो भाईयों के बीच छोटे भाई की धरी बहू के आने से दरार पड़ जाती है।इसी बीच बड़े भाई की मृत्यु का लाभ उठाकर छोटी बहु जायदाद हड़पने और बड़ी बहु को तिरस्कृत करने के षड्यंत्र करती है।
किंतु संवदीया की भावनात्मक संवेदना बड़ी बहू के साथ होती है जो उसे एक पुत्र की तरह न्याय दिलाने का हर संभव प्रयास करता है।
नाटक को सभी कलाकारों ने इतने जीवंत तरीके से अभिनित किया के दर्शक भाव विभोर हो गये ।
नाटक के निर्देशन संदीप सिंहवाल द्वारा किया गया जिन्होंने नाटक में सूत्रधार की भूमिका भी निभाई। अन्य किरदारों में संवदीया की भूमिका प्रदीप कश्यप, बड़े भाई मृगांक शर्मा , बड़ी बहु उर्वशी चौधरी, छोटा भाई नितिन शर्मा, छोटी बहु वंशिका भारद्वाज, वैद्य पंकज प्रजापति, महतो गोविंद के अलावा आरती श्रीवास्तव, विपिन कसाना, आल्या वंश एवं दीपांशघ आदि ने अपने कुशल अभिनय से दर्शकों की आंखें नम कर दीं । नाटक को सफल बनाने में सुशील कुमार, तरुण गोयल एवं गांधर्व महाविद्यालय की संचालिका डा तारा गुप्ता का विशेष सहयोग रहा।