Breaking Newsराष्ट्रीयहमारा गाजियाबाद
आग लगने से डायमंड जिम जलकर खाक, खड़ी बस भी अचानक आई आग की चपेट में

गाजियाबाद। कवि नगर और विजय नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत आग लगने की दो अलग-अलग घटनाओं में लाखों का नुकसान हुआ है। गनीमत यह रही कि दोनों ही घटनाओं में कोई हताहत नहीं हुआ।
कवि नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत डायमंड जिम में आज उस समय आग लग गई जब जिम में कई लोग वर्कआउट के लिए गए हुए थे।
आग की लपटें देखने के बाद लोगों में हड़कंप मच गया और सभी आनन-फानन में बाहर निकल आए। चुनाव पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक जिम में लगी सभी मशीनें जलकर खाक हो चुकी थी। आग किन कारणों से लगी इस बात की जांच की जा रही है। जिम मालिकों के अनुसार आग से लाखों का नुकसान हुआ है।
आग लगने की दूसरी वारदात विजय नगर थाना क्षेत्र में हुई। विजय नगर बायपास पर खड़ी एक बस में अचानक आग की लपटें उठती देख कर हड़कंप मच गया। दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई लेकिन तब तक बस जलकर खाक हो चुकी थी। गनीमत यह रही कि आग लगने के दौरान बस में कोई भी नहीं था।