Breaking Newsउत्तर प्रदेशराष्ट्रीयहमारा गाजियाबाद
कानूनी जागरूकता शिविर छात्र छात्राओं ने दी ग्रामीणों को जानकारी

मुरादनगर ।एमएमएच कॉलेज गाजियाबाद के एलएलबी द्वितीय वर्ष के छात्रों के द्वार गाव काकड़ा मुरादनगर में एक कानूनी जागरुकता तथा सरकार द्वारा संचलित ज़न कल्याणकारी योजना का कैंप लगा गया जिसमें गांव के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
सभी छात्रों छात्राओं ने जैसे मौलिक अधिकार, दहेज प्रथा, बाल विवाह और किसान सम्मान निधि, निशुल्क शिक्षा तथा अन्य योजना की विधिवत जानकारी दी। ग्राम प्रधान सुंदर वाल्मीकि और कालू प्रधान ने छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। ग्राम प्रधान ने बताया कि बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने इस आयोजन का लाभ उठाया। यशु अग्रवाल, एकता सिंघल , पारस शर्मा, दिव्याशी चौधरी, मनीषा बेदी, अनुपम सिंघे, शैलेन्द्र कुमार, निधि चौहान, दीपान्शु शर्मा, शिखा डूबे, वशीका चिकारा, गूडू मित्तल, अनुज चौधरी, भानु वर्मा,. शहरीन सैफी, भूपेश कुमार तथा ग्राम वासियों का पूरा सहयोग रहा।