Breaking Newsउत्तर प्रदेशराष्ट्रीयहमारा गाजियाबाद
हापुड़ चुंगी से शास्त्री नगर चौराहा व पृथ्वीराज चौहान चौक से भोपुरा तक बनेगा 4 लेन का ओवर ब्रिज

गजियाबाद। स्थानीय सांसद एवं केंद्रीय मंत्री जनरल डा. वीके सिंह ने पीडब्ल्यूडी मंत्री को पत्र लिखकर हापुड़ चुंगी से शास्त्री नगर चौराहा व पृथ्वीराज चौहान चौक से भोपुरा तक 4 लेन का ओवर ब्रिज बनाने को कहा है। जिससे वाहनों स्वामियों को जाम से दो चार न होना पड़े। फरूखनगर से राजनगर एक्शटेंशन के मध्य हिंडन नदी पर के अलावा इंस्टीटयूट आॅफ टैक्नोलॉजी एंड साइंस आईटीएस मोहन नगर के निकट, मसूरी मुरादनगर मार्ग पर मसूरी की तरफ एवं एक मुरादनगर की तरफ ओवर ब्रिज निर्माण कराए जाने से संबंधित प्रस्ताव प्रदेश के पीडब्लूडी मंत्री को भेजा है। जनरल ने उम्मीद जतायी कि जल्द शासन से प्रस्तावों को उम्मीद मिल जाएगी। उन्होंने बताया कि इसके अलावा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 24 हापुड़ रोड से डासना जेल मार्ग मसूरी, रसूलपुर सिकरोड से बापूधाम, दीनानाथपुर मार्ग, चित्तौड़ा से फैक्टी गेट, कलछीना मार्ग होते हुए ढबारसी से नाहल, रघुनाथपुर संपर्क मार्ग के साथ मटियाला से समयपुर मार्ग के चौड़करण का प्रस्ताव भेजा गया है।