Breaking Newsउत्तर प्रदेशराष्ट्रीयहमारा गाजियाबाद
आईजीएफ वर्ल्ड गेम में 6 साल की लावण्या ने मचाया धमाल

ग़ाज़ियाबाद: गोवा में आयोजित वर्ल्ड गेम में ग़ाज़ियाबाद स्थित हिण्डन कराटे अकादमी के 11 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया जिसमें 6 साल की लावण्या शर्मा ने अपने सभी प्रतिद्वंदियों को परास्त करते हुए शानदार प्रदर्शन कर बेस्ट फाईटर का अवार्ड अपने नाम किया ।
गोवा स्थित यश शूटिंग हब में आयोजित 4 दिवसीय आईजीएफ वर्ल्ड गेम में ग़ाज़ियाबाद के हिण्डन कराटे अकादमी के 11 खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमे लावण्या शर्मा ने कुमिते ओर काटा में शानदार प्रदर्शन करते हुए दोनों इवेंट में प्रथम स्थान प्राप्त कर बेस्ट फाइटर का अवार्ड भी झटक लिया और साथ ही पुरुष वर्ग में कार्तिक चौधरी ने भी शानदार प्रदर्शन कर ढेरो तालियों के साथ स्वर्ण पदक पर अपना नाम दर्ज कराया इसके साथ ही दक्ष टांक, देवांश सिंह, लक्ष मिश्रा, श्रेया त्यागी, मुस्कान अंसारी, ने स्वर्ण पदक हांसिल किया तो वहीं आध्या जैन ने भी 6 किलो वर्ग भार में भारी भरकम तालियों के साथ कुमिते में सिल्वर मेडल ओर काटा में गोल्ड मैडल प्राप्त किया साथ ही करण अरोरा ने कुमिते ओर काटा में सिल्वर मेडल हांसिल किया वही बालिका वर्ग में भी विप्रा देवगन ने दूसरा स्थान प्राप्त कर सिल्वर मेडल पर कब्जा किया वही आरुष यादव ने कुमिते में ब्राउन्स मैडल लिया और जीतकुंडो में स्वर्ण पदक झटका सभी विजेता खिलाड़ियों को महागुरु अनिल कौशिक जी ने बधाई दी ।