Breaking Newsउत्तर प्रदेशराष्ट्रीयहमारा गाजियाबाद
जिले में हजारों अपात्र उठा रहे हैं मुफ्त राशन योजना का लाभ

गाजियाबाद। कोरोना के कारण लगे लाकडाउन. के कारण बड़ी संख्या में बेरोजगार हो गये लोगों को सहायता पहुंचाने के लिए केन्द्र और प्रदेश सरकार ने मुफ्त राशन योजना की शुरुआत की थी जो आज भी. चल रह है। प्रदेश सरकार ने अब इस योजना में से ऐसे लोगों को हटाने का फैसला किया है जो इस योजना के लिये पात्र नहीं है।
जिन लोगों के पास कार, ऐ. सी. , ट्रैक्टर, ढाई एकड़ से अधिक कृषि भूमि या फिर वह आयकरदाता है। ऐसी हैसियत वाले लोग मुफ्त राशन लेने के पात्र नहीं हो सकते।प्रदेश सरकार ने इन सभी से कहा है कि वे अपने रशन कार्ड सरेंडर कर दें, दूसरी स्थिति में उन पर भारी जुर्माना लगाया जायेगा। सरकार की चेतावनी के बावजूद अभी तक जिले में लगभग 1200 लोगों ने ही अपने राशन कार्ड सरेंडर किये हैं।
इसका सीधा अर्थ है कि आज भी जिले मे हजारों अपात्र लोग मुफ्त राशन योजना का लाभ उठा रहे हैं।इसके लिए जरूरत है सघन चेकिंग अभियान की।