Breaking Newsउत्तर प्रदेशराष्ट्रीयहमारा गाजियाबाद
सावधान पैकेट बंद सामान की मात्रा कम कंपनियों दुकानदारों की मिलीभगत लोगों को लग रही है चपत

मुरादनगर। सावधान कंपनियां दुकानदार पूरी कीमत लेकर उपभोक्ताओं को कम मात्रा में सामान बेचकर ग्राहकों की जेब पर डाका डाल रहे हैं और खुद मालामाल हो रहे हैं। बाजार में जिन पैकेट बंद सामानों को बिना तो ले इस आधार पर बेचा जाता है कि जितना वजन पैकेट पर अंकित होता है उतना ही वजन सामग्री में होना चाहिए ।
बाजार में बहुत सी उपभोक्ता सामग्री पैकेट बंद ही मिलती हैं जिसमें ब्रेड बिस्कुट केक खाद्य तेल चाय पत्ती मसाले आदि प्रमुख होते हैं। पैकेट के ऊपर उसमें मौजूद सामग्री का वजन तथा दर लिखी होती हैं ग्राहक उन्हीं पर भरोसा कर बिना तो ले ही पैकेट बंद सामान खरीद कर पूरा भुगतान कर देता है अधिकांश लोगों को पता भी नहीं चलता कि उनके साथ कंपनी और दुकानदार ने कम सामान देकर धोखाधड़ी की है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है ब्रेड बनाने वाली परफेक्ट और सीता फूड कंपनी की आ रही ब्राउन ब्रेड का वजन किया गया तो वजन अलग-अलग मात्राओं में मिला ब्रेड के पैकेट पर वजन 400 ग्राम लिखा हुआ है ब्रेड को कांटे पर तोलने पर एक ब्रेड के पैकेट में 326 ग्राम दूसरे में 362 ग्राम तीसरे पर 380 ग्राम मिला किसी सामान को उपभोक्ता कांटे पर रखता है तब यह घपले बाजी पकड़ में आ सकती है लेकिन लोग दुकानदार और कंपनियों पर भरोसा कर ऐसा कम ही करते हैं कंपनियां गलत जानकारी पैकेट पर अंकित कर उपभोक्ताओं को भ्रमित कर रही हैं बेचने वाले दुकानदार भी जानते हुए भी कम मात्रा में सामान देकर ग्राहकों से पूरा पैसा वसूल रहे हैं। बाजार में घटतोली की शिकायतें आम हैं इसे रोकने के लिए एक पूरा विभाग बना हुआ है लेकिन विभाग के कर्मचारी अधिकारी भी इस बारे में अनभिज्ञ बने रहते हैं। इस विषय पर बाट माप विभाग के अधिकारी से बात की तो उन्होंने बताया इस तरह वजन कम नहीं होना चाहिए अगर इस तरह का मामला है तो हम इसकी जांच करेंगे। और शिकायत सही मिलने पर पैकिंग करने वाली कंपनी तथा बेचने वाले दुकानदार के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।