Breaking Newsउत्तर प्रदेशराष्ट्रीयहमारा गाजियाबाद
ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ की मौत

गाजियाबाद। ट्रांस हिंडन एरिया के थाना लिंक रोड क्षेत्र स्थित कड़कड़ मॉडल के रेलवे फाटक पर आज सुबह लगभग साढ़े सात बजे एक व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। लोगों का कहना था कि आज सुबह सुबह दो लोगों को रेल की पटरी के पास ही शराब पीते देखा गया था। दोनों देखने में कबाड़ी जैसे दिख रहे थे। कुछ समय बाद ही उनमे से एक व्यक्ति कड़कड़ मॉडल गांव की तरफ जाने लगा और तभी गाजियाबाद से दिल्ली की तरह जा रही ट्रेन की चपेट आ गया, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की उम्र लगभग (45) वर्ष बताई जा रही है। खबर मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए दिया है। हालांकि मृतक की पहचान नहीं हो पाई थी।