Breaking Newsउत्तर प्रदेशराष्ट्रीयहमारा गाजियाबाद
जामुन के पेड़ से लटकी मिले गोलू व शीतल के शव

बुलंदशहर। खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित सीकरी गांव के जंगलों में युवक-युवती का शव पेड़ पर लटकता मिलने से अफरा तफरी मच गई। युवक-युवती का शव मिलने से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। लोगों की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर युवक-युवती के शव को पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक की पहचान गोलू 23 और युवती की शिनाख्त शीतल 26 के रुप में हुई है। पुलिस आत्महत्या और हत्या दोनों एंगल को लेकर मामले की जांच में जुट गई है। खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित सीकरी गांव के जंगलों में शनिवार को सुबह सुबह ही सनसनी तब फैल गयी जब युवक-युवती का शव एक एक जामुन के पेड़ से लटकता मिला। घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीणों ने तुरंत ही खुर्जा नगर कोतवाली पुलिस को इस मामले के बारे में सूचित किया। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर दोनों शवों को जामुन के पेड़ से नीचे उतारा तथा स्थानीय लोगों से शिनाख्त करवाने का प्रयास किया मगर मौके पर मौजूद और आसपास के क्षेत्र के किसी भी व्यक्ति ने युवक-युवती का शिनाख्त नही की। बाद में ग्रामीणों ने दोनों को पहचानते हुए गोलू और शीतल बताया था। जिसके बाद पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।