Breaking Newsउत्तर प्रदेशराष्ट्रीयहमारा गाजियाबाद
डासना टोलकर्मियों की मनमानी, 15 के बदले काट रहे हैं सौ रुपये

गाजियाबाद। पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर डासना टोल कर्मियों की मनमानी वाहन स्वामियों के लिए परेशानी का कारण बनती जा रही है। तय सीमा से अधिक धनराशि काटने की शिकायत यहां आम हो रही हैं।
पिलखुआ क्षेत्र के गांव गालंद निवासी एडवोकेट मुकेश गौतम ने बताया कि वे प्रतिदिन पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर दुहाई से चढ़कर डासना में उतरते हैं। इसके लिए 15 रुपए टोल काटा जाता है। पांच और ग्यारह मई को 15 रुपए के बदले सौ रुपए काट लिये गये। एडवोकेट मुकेश गौतम द्वारा दोनों बार की शिकायत किये जाने के बावजूद आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।