Breaking Newsउत्तर प्रदेशराष्ट्रीयहमारा गाजियाबाद
प्रधानमंत्री की योजनाएं बैंक वालों को नहीं आ रही पसंद

मुरादनगर। देश के प्रधानमंत्री की योजनाएं बैंक वालों को नहीं आ रही पसंद छोटी आवश्यकता वालों को नहीं दे रहे लोन
देश के प्रधानमंत्री कौशल विकास स्वरोजगार के लिए देशवासियों को प्रेरित करने के हर संभव प्रयास कर रहे हैं और छोटे दुकानदारों उद्यमियों को बैंकों से वित्तीय सहायता बिना किसी झंझट के उपलब्ध कराना चाहते हैं। जिससे कि पैसे के अभाव में लोगों को स्वरोजगार अपनाने में परेशानी न हो इसके लिए खोखा पटरी दुकानदारों छोटे उद्योगों को बैंकों द्वारा लोन की सुविधा भी सरकार ने देने का ऐलान किया है। लेकिन शायद बैंकों के अधिकारी कर्मचारियों को प्रधानमंत्री की यह योजना पसंद नहीं आ रही यही कारण है कि छोटी राशि के लोन आवेदनों पर बैंक वाले गौर ही नहीं करते जिसके कारण बेरोजगार या रोजगार बढ़ाने के प्रयास करने वालों के सपने पूरे नहीं हो रहे। और छोटी पूंजी से काम करने वाले सूदखोरों के चक्कर में आकर अपनी मेहनत से कमाई पूंजी मोटे ब्याज के रूप में दे रहे हैं। जिससे उनका कारोबार नहीं बढ़ पा रहा सूदखोरों की कमाई जरूर बढ़ रही है। छोटे दुकानदारों को व्यापार बढ़ाने नया प्रारंभ के लिए प्रोत्साहित करने तथा उन्हें सूदखोरों के मोटे ब्याज से बचाने के लिए सरकार अनेकों योजनाएं चला रही है। लेकिन बैंकों की उदासीनता के चलते जरूरतमंदों कर्ज़ नहीं दे रही जिसके कारण ऐसी महत्वपूर्ण योजनाएं परवान चढ़ने से पहले ही धराशाई हो रही हैं । इस बारे में जानकारी एकत्र की जिस में सामने आया कि बड़ी संख्या में लोगों ने छोटी राशि के लोन लेने के लिए बैंकों में आवेदन किए हैं लेकिन उन्हें लोन नहीं दिया जाता तरह-तरह के बहाने बनाकर टरका दिया जाता है।