Breaking Newsउत्तर प्रदेशराष्ट्रीयहमारा गाजियाबाद
सड़क पर किए गए अस्थायी अतिक्रमण पर चला बाबा का बुलडोजर

गाजियाबाद। राकेश मार्ग आखिरकार बाबा का बुलडोजर चल ही गया। जबकि स्थानीय पार्षद हिमांशु लव ने अतिक्रमण हटाने आई टीम का विरोध किया किंतु भारी पुलिस बल होने के कारण आज बुलडोजर नही रुका। टीम ने अतिक्रमण को साफ कर दिया। आपके बता दें कि गुरुवार को नाले पर हुए अतिक्रमण को हटाने बुलडोजर लेकर राकेश मार्ग पर पहुंची नगर निगम की टीम को दुकानदारों और स्थानीय लोगों ने घेर लिया था। दुकानदारों के समर्थन में आए क्षेत्रीय पार्षद हिमांशु लव भी निगम की कार्रवाई के विरोध में धरने पर बैठ गए थे। करीब दो घंटे तक हंगामा चला। पुलिस बल न होने के कारण निगम की टीम को बैरंग लौटना पड़ा था। राकेश मार्ग पर दुकानदारों की ओर से नाले पर स्थायी व अस्थायी निर्माण कर अतिक्रमण कर रखा था। इसकी शिकायत पर नगर निगम के सिटी जोन प्रभारी गजेंद्र सिंह के नेतृत्व में को भी टीम पहुंची थी, लेकिन विरोध के चलते अतिक्रमण नहीं हट पाया। बृहस्पतिवार को यह टीम मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में और पुलिस बल के साथ फिर अतिक्रमण हटाने पहुंची। इस पर क्षेत्र के करीब 350 दुकानदार व स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए और निगम की कार्रवाई का विरोध किया। क्षेत्र के भाजपा पार्षद हिमांशु लव भी मौके पर पहुंच गए थे और दुकानदारों का समर्थन कर निगम की कार्रवाई के विरोध में धरने पर बैठ गए थे, मगर आज निगम ने अतिक्रमण पर बाबा का बुलडोजर चला ही दिया।