Breaking Newsउत्तर प्रदेशराष्ट्रीयहमारा गाजियाबाद
दोस्त के ऊपर गिरी चाशनी तो दूल्हा चला गया घर, पुलिस ने कराए फेरे

गाजियाबाद। लोनी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में शादी समारोह में दूल्हे के दोस्त पर रसगुल्ले की चाशनी गिरने पर दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। दोस्त और उसके परिजन दूल्हे को साथ लेकर चले गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दूल्हे को बुलाया और फेरे कराए। बुधवार रात बंथला गांव निवासी एक व्यक्ति की बेटी की शादी थी। बेटी की दिल्ली से बरात आई थी। रात करीब 11 बजे डांस के दौरान दूल्हे के एक दोस्त पर लड़की पक्ष के युवक से चाशनी गिर गई। इसके बाद दोनों पक्षों के युवकों में मारपीट हो गई। मारपीट के बाद दूल्हे के दोस्त उसे अपने साथ लेकर चले गए। कुछ स्वजन भी उनके साथ चले गए। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दूल्हे व उसके स्वजन को वापस बुलाया। पुलिस और समाज के लोगों ने दोनों पक्षों को शांत कर दूल्हा-दुल्हन के फेरे कराए।