Breaking Newsउत्तर प्रदेशराष्ट्रीयहमारा गाजियाबाद
आपदाओं से निपटने के लिए सिविल डिफैंस ने किया मॉकड्रिल का आयोजन

गाजियाबाद। सिविल डिफेंस हिंडन प्रभाग के राजेंद्र नगर कार्यालय पर एयर अटैक, भूकंप, व आपदाओं से निपटने के लिए मॉकड्रिल एंव काल्पनिक प्रदर्शन किया गया। जिसमें प्राथमिक चिकित्सा के अन्तर्गत विभिन्न विधियों से घायलों को प्राथमिक चिकित्सा केंद्र पर पहुंचाने/ अग्निशमन सेवा के अन्तर्गत अनेक प्रकार की आग को नियंत्रित करने, ध्वस्त हुए भवनों से घायलों को चेयर नॉट, स्लाइडिंग, स्ट्रेचर के माध्यम से सुरक्षित निकालने का मॉकड्रिल हुआ। 9 मई से आज यानि 13 मई तक चलने वाले इस कार्यक्रम में वार्डन सेवा के प्रशिक्षण उप नियंत्रक अशोक गौतम, सहायक उपनियंत्रक संजय गर्ग, चीफ वार्डन ललित जायसवाल, डिप्टी चीफ वार्डन अनिल अग्रवाल, डिवीजन वार्डन ए.के जैन, डिप्टी डिवीजन वार्डन ए.के,ठाकुर आदि के नेतृत्व में आयोजन किया गया। जिसमें रमन सक्सेना, चैतन्य जैन, वी.के शर्र्मा, गुलाम रसूल, किशोरी लाल, मंजूर हसन, इंतजार राणा, जुगेन्द्र सिंह, बिजेंद्र सिंह, एम.पी रेड्डी, राशिद अली के अलावा अन्य वार्डनो ने हिस्सा लिया।