Breaking Newsउत्तर प्रदेशराष्ट्रीयहमारा गाजियाबाद
स्थानीय लोगों ने चोर को पकड़कर धुना, पुलिस को सौंपा

गाजियाबाद। साहिबाबाद थानाक्षेत्र में चोरों के हौंसले किस कदर बुलंद है यह अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि स्थानीय लोग पुलिस से शिकायत करते है पुलिस कतई ध्यान नही देती है। जिस कारण क्षेत्रीय लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। थक हारकर अब स्थानीय रेजीडेंट्स ने खुद ही जागने का फैसला किया और तीन कार चोरों को पकड़ लिया, हालांकि दो भागने में कामयाब रहे जबकि एक की धुनाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया गया। साहिबाबाद क्षेत्र के डीएलएफ कालोनी में आये दिन हो रही चोरियों से कालोनीवासी परेशान हो रहे थे। लाख कोशिशों के बावजूद भी चोर पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े। वहीं आज तड़के क्षेत्र की आदर्श गली के ए-ब्लॉक में रैकी कर वाहन चोरी की नीयत घुसे तीन चोरों को आसपास के रहने वाले लोगों ने धर दबोचा। जिसमें दो चोर भागने में सफल रहे, हालांकि आये दिन हो रही इन चोरियों की सूचना पुलिस को निरंतर दी जा रही थी परंतु कोई कार्यवाही न होने से चोरों के होसले बुलंद होते जा रहे हैं। कालौनी वासियों ने चोर को पकड़ कर थाना अध्यक्ष को लिखित शिकायती पत्र दिया है।