Breaking Newsउत्तर प्रदेशराष्ट्रीयहमारा गाजियाबाद
वार्ड संख्या 9 पटेल नगर में पुलिया के निर्माण का कार्य शुरू

गाजियाबाद। नगर निगम से वार्ड संख्या नौ पटेल नगर सेकंड के बी ब्लॉक में पुलिया के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया। मकान संख्या 267 व 213 के सामने वाली पुलिया का कार्य किया जाएगा। इस अवसर पर पार्षद संदीप तोमर, चतर सिंह अध्यक्ष बी ब्लॉक रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन, डंपी शर्मा, पति राम मंदिर, सविता, जयकुमार और रालोद नेता चौधरी भुल्लन सिंह आदि प्रमुख लोग मौजूद रहे।