Breaking Newsउत्तर प्रदेशराष्ट्रीयहमारा गाजियाबाद
बेटी रक्षा दल के राष्ट्रीय कार्यालय का उद्घाटन

गाजियाबाद। बेटी रक्षा दल के राष्ट्रीय कार्यालय का शुभारंभ विधिवत तरीके से फीता काटकर किया गया। मुख्य अतिथि बतौर पधारे थाना विजयनगर के कोतवाल योगेन्द्र मलिक ने बेटी रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवाबुद्दीन सिद्दीकि को बधाई दी। इस अवसर पर नवाबुद्दीन ने कहा कि उनकी संस्था बहन बेटियों के उज्जवल भविष्य और उनकी हर संभव मद्द के लिए प्रयासरत है। वहीं पीस पार्टी के जिलाध्यक्ष हाजी नाजिम को प्रदेश प्रवक्ता की जिम्मेदारी दी गई। कार्यालय के शुभारंभ के दौरान सोनू बग्गा, सरदार मनप्रीत सिहं, राकेश जैन, राखी सिंह, शबीना खान, शब्बीर अली, जमील खान आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।