Breaking Newsउत्तर प्रदेशराष्ट्रीयहमारा गाजियाबाद
सरना व असालतनगर के ग्राम प्रधानों के खिलाफ जांच के आदेश

गाजियाबाद। मुरादनगर विकास खण्ड के गांव सरना एवं असालतनगर के ग्राम प्रधानों के खिलाफ विकास कार्यों में अनियमितता पाये जाने पर जांच के आदेश दिए गए हैं।
दोनों ही ग्राम प्रधानों के खिलाफ हैण्ड पम्प को ग्राम पंचायत की बैठक बुलाये बिना रिबोर कराने का मामला पाया गया है। इस मामले में सरना ग्राम प्रधान रिंकू कुमार का कहना है कि गर्मी के कारण लोगों के सामने पेयजल का संकट पैदा हो गया था क्योंकि गांव के की हैण्ड पम्प खराब हो गये थे। गर्मी के मौसम में पेयजल का संकट देखते हुए गांव में उन हैण्ड पम्प को रिबोर कराया गया था जो पानी नहीं दे रहे थे। इस कार्य को स्वीकृति देने से मना कर दिया गया। इसी मामले में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। प्रधान रिंकू कुमार का कहना है कि ऐसा ही मामला असालतनगर गांव का भी है। उनका यह भी कहना है कि कुछ लोग विकास कार्यों में अड़ंगा डाल रहे हैं।