Breaking Newsउत्तर प्रदेशराष्ट्रीयहमारा गाजियाबाद
धूमधाम से मनाई जायेगी बुद्ध पूर्णिमा, उसी दिन से लगेगी शीतल जल की प्याऊ

गाजियाबाद। मुरादनगर में डा. बी.आर. अम्बेडकर जन्मोत्सव समिति के तत्वावधान में 16 मई को अम्बेडकर पार्क में त्रिविध बुद्ध पूर्णिमा धूमधाम से मनाई जायेगी। इस आशय का फैसला अंबेडकर जन्मोत्सव समिति की एक बैठक में लिया गया। बैठक में यह फैसला भी लिया गया कि प्रतिवर्ष की भांति सोलह मई से ही एक माह के लिए शीतल जल की प्याऊ लगाते जाने का फैसला भी लिया गया।
इसके अलावा बैठक में यह फैसला भी लिया गया कि बुद्ध पूर्णिमा के दिन से ही अंबेडकर पार्क में एक लाइब्रेरी की शुरुआत भी की जायेगी। बैठक में जन्मोत्सव समिति के अध्यक्ष विनोद प्रधान, रोहिताश जाटव, चांद किशोर, रामकिशोर गौतम, ओमवीर गौतम, राजू रंगीला, चमन सिंह चौधरी, मनोज भारती, मनोज ठेकेदार, आदि प्रमुख लोग मौजूद थे।
गौरतलब है कि कोरोना महामारी के कारण कोशिश -19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए शीतल जल की प्याऊ नहीं लगाई जा सकती थी।