Breaking Newsउत्तर प्रदेशराष्ट्रीयहमारा गाजियाबाद
पत्नी को ले गए मायके वाले व्यापारी ने ट्रेन से कटकर दी जान

मुरादनगर। पत्नी तथा ससुराल पक्ष के लोगों की प्रताड़ना से परेशान हो व्यापारी ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दी थी। परिजनों ने पत्नी तथा ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। मंगलवार को रेलवे स्टेशन के निकट रेलवे लाइन पर एक युवक का शव मिला था जिसे पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। मृतक की शिनाख्त याकूब 25 वर्ष पुत्र नसीरुद्दीन निवासी मोहल्ला कोट के रूप में हुई है। मृतक बस स्टैंड के निकट कन्फेक्शनरी की दुकान चलाता था। मृतक के चाचा मुन्ना ने बताया कि लगभग 2 वर्ष पूर्व उसका विवाह हुआ था तभी से उसकी पत्नी ससुराल पक्ष के लोग उसका मानसिक उत्पीड़न कर रहे थे। मंगलवार को भी उसके ससुराल पक्ष के लोग मुरादनगर आए और उसकी पत्नी को बिना उसकी मर्जी के अपने साथ ले गए इसी से आहत होकर उसने आत्महत्या कर ली।