Breaking Newsउत्तर प्रदेशराष्ट्रीयहमारा गाजियाबाद
विद्युत विभाग के अधिकारी मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी दे रहे हैं गलत सूचना

मुरादनगर। विद्युत विभाग उपभोक्ताओं को परेशान कर रहा है यहां तक की मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी गलत जानकारी देकर उच्चाधिकारियों को भ्रमित सरकार को बदनाम कर रहा है ।मलिक नगर बंबा निवासी विनोद कुमार ने मुख्यमंत्री के पोर्टल पर मीटर तेज चलने की शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन 25 दिन बीत जाने के बावजूद भी कोई सुनवाई नहीं हुई। दोबारा शिकायत पर स्थानीय स्तर से जवाब दिया गया कि निर्धारित शुल्क जमा कर मीटर बदल समस्या का समाधान कर दिया गया है ।विनोद ने बताया कि अभी न कोई शुल्क लिया गया है और न ही मीटर बदला गया है समस्या पहले जैसी ही है। लेकिन यहां के उच्चाधिकारियों ने समस्या के निराकरण की झूंठी जानकारी उच्चाधिकारियों को दें अधिकारियों को भ्रमित और उपभोक्ता को परेशान किया है इस बारे में उच्चाधिकारियों को पुनः अवगत कराया जाएगा।