Breaking Newsउत्तर प्रदेशराष्ट्रीयहमारा गाजियाबाद
धड़ल्ले से हो रहा है अवैध मिट्टी खनन एनसीआर क्षेत्र में बिक रही है मुरादनगर की मिट्टी

मुरादनगर। यहां की मिट्टी गाजियाबाद, साहिबाबाद, नोएडा, दिल्ली ,तक बिक रही है। मुरादनगर हैंडलूम पावर लूम उद्योग के कारण देश ही नहीं विदेशों तक में विख्यात था लेकिन अब एनसीआर में मिट्टी की तस्करी के लिए कुख्यात हो रहा है। इतने पैमाने पर खनन का काम हो रहा है तहसील कर्मियों पुलिस को पता न हो यह असंभव है क्योंकि मिट्टी खनन फावड़े तसले से नहीं बड़ी बड़ी जेसीबी मशीनों ट्रक ट्रालीयों के द्वारा होता है बड़ी मशीनें वाहन पुलिस संबंधित विभाग के कर्मियों को क्यों नहीं दिखलाई देते यह जवाब वही दे सकते हैं ? क्षेत्र में मिट्टी का अवैध खनन धड़ल्ले से चल रहा है कुछ स्थानों पर भूमि के मालिकों की सहमति से मिट्टी उठाई जाती है कभी-कभी खेतों से मिट्टी चोरी कर बेच दी जाती है। सरकार को भारी राजस्व की हानि के साथ ही उन किसानों को भी बड़ा नुकसान हो रहा है जिनके खेतों से मिट्टी चोरी कर ली जाती है । उप जिलाधिकारी शुभांगी शुक्ला ने गत दिनों रात्रि भ्रमण के दौरान कई गांवों में मिट्टी खनन उसमें प्रयुक्त जेसीबी मशीन ट्रैक्टर ट्रॉली ट्रक मौके पर ही पकड़ कर पुलिस को सौंप पर थे। कभी-कभी उच्चाधिकारी क्षेत्र में अचानक पहुंच जाते हैं तब कुछ पकड़ा धकड़ी कार्यवाही होती दीखती है लेकिन वह भी दिखावे के लिए अधिकारी की नजरें घूमते ही सारे कारोबार का चक्का दोबारा घूमने लगता है। मिट्टी से भरे वाहन पुलिस थानों चौकियों चैकपोस्टों के सामने से धड़ धडाते हुए गुजरते हैं पुलिस की गाड़ियां भी कई स्थानों पर मोर्चा लिए हुए रहती हैं लेकिन वहां मिट्टी ले जा रहे वाहनों को रोका टोका नहीं जाता। तहसील स्तर के अधिकारी कर्मचारी भी अपनी जेबें गर्म करने से मतलब रखते हैं कार्यवाही उनके खिलाफ होती है जो बिना किसी से मिले खुदाई करने लगता है। लेकिन एक बार पकड़े जाने के बाद वह दोबारा दुगनी गति से कार्य शुरू कर देता है क्योंकि एक बार पकड़े जाने पर किस-किस से मिलना है उससे वह मिल लेते हैं और सभी परेशानियां खत्म हो जाती है। कई बार कई गांवों के किसान खेतों से मिट्टी चोरी किए जाने की शिकायत थाने में दर्ज करा चुके हैं लेकिन कोई कार्यवाही न होने के कारण मिट्टी माफियाओं के हौंसले और ज्यादा बढ़ जाते हैं। सूत्रों ने बताया कि अधिकांश कार्य दिन छिपने से भोर होने तक तेजी से होता है दिन के समय रात में काम करने वाले आराम करते हैं।