Breaking Newsउत्तर प्रदेशराष्ट्रीयहमारा गाजियाबाद
युवती के अश्लील वीडियो व फोटो इंटरनेट पर वायरल कर ब्लैकमेल कर रहा आरोपी दबोचा

गाजियाबाद। नंदग्राम इलाके में एक युवती की ब्लैकमेल कर रहा आरोपी परिवार के लोगों ने दबोच लिया। जिसकी युवती के परिजनों ने जमकर धुनाई कर दी और पुलिस के हवाले कर दिया। युवती के परिजनों का आरोप है कि पकड़ा गया युवक युवती को फोटो एडिट कर अश्लील बनाने के बाद वायरल करने की धमकी देकर काफी दिन से ब्लैकमेल कर रहा था। नंदग्राम थाना क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति का कहना है कि विशांत नाम का युवक उनकी भतीजी को ब्लैकमेल कर रहा था। वह भतीजी की फोटो और वीडियो एडिट करने के बाद वायरल करने की धमकी दे पैसों की डिमांड कई बार कर चुका था। पैसे न देने पर ब्लैकमेलर ने अश्लील वीडियो और फोटो इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिए। युवती ने इंटरनेट पर अपनी एडिट अश्लील फोटो देखे तो उसके होश फाख्ता हो गए और मामले की जानकारी परिजनों को दी। घरवालों को गुरुवार की रात को जानकारी मिली कि आरोपी राजनगर एक्सटेंशन में किसी के पास आया हुआ है, जिसे घेराबंदी कर दबोच लिया। बताया जा रहा है कि विशांत मुरादनगर के हिसाली गांव का रहने वाला है। मोबाइल चेक करने पर उसमें भतीजी के अश्लील वीडियो और फोटो मिले। नंदग्राम थाना प्रभारी अमित कुमार काकरान का कहना है कि ब्लैकमेलिंग और आइटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।