Breaking Newsउत्तर प्रदेशराष्ट्रीयहमारा गाजियाबाद
संपूर्ण समाधान दिवस में अधिकारियों ने जनसमस्याओं का कराया निस्तारण

गाजियाबाद। मई महीने के प्रथम शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तीनों तहसीलों में किया गया। सामुदायिक केन्द्र नेहरु नगर मेंं एसडीएम सदर विनय सिंह ने लोगों की जन समस्याओं को सुना। इस दौरान करीब दो दर्जन से अधिक फरियादी अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे थे। सभी शिकायतों का पंजीकरण कर उन्हें पोर्टल पर अपलोड कराया गया और उनके निस्तारण की प्रक्रिया शुरु की गई। मौके पर ही कई शिकायतों का निस्तारण भी किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में एएसपी आकाश पटेल, सीओ आलोकी दुबे, तहसीलदार आदि अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।