Breaking Newsउत्तर प्रदेशराष्ट्रीयहमारा गाजियाबाद
गंदा पानी पीने को मजबूर वैशाली के लोग

गाजियाबाद। वैशाली के सेक्टर 3-एफ में आम जनता साफ पानी के लिए भी परेशान है। काफी लंबे समय से यहां गंदा और बदबूदार पानी लोगों के घरों में आ रहा है। जिसके लिए लोगों ने आरोप लगाया है कि निगम पार्षद नीलम भारद्वाज और जल बोर्ड अधिकारी को बार बार शिकायत करने के बावजूद भी इस समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ। वहां के लोगों ने बताया कि शिकायत करने पर कभी गंगा की सफाई चल रही है, कभी पाइप लाईन में परेशानी है बोलकर इस समस्या को टाल दिया जाता है और इस पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती। जहां सरकार वोट मांगते समय लोगों से बड़े बड़े वादे करती है, जीतने के बाद सब भूल जाती है, जिसकी वजह से वैशाली में लोग गंदा पानी पीने को मजबूर हैं। लोगों के सामने यह परेशानी लगातार बनी हुई है, कुछ दिन साफ पानी आता है और फिर दोबारा वही गंदा पानी पीना पड़ता है। इस परेशानी का जल्द समाधान नहीं हुआ तो लोगों का कहना है आगे कंप्लेंट करेंगे और अपनी बात रखेंगे।