Breaking Newsउत्तर प्रदेशराष्ट्रीयहमारा गाजियाबाद
कौशांबी से मोदीनगर रुट पर चलने वाली ई-बसों को मंजू शिवाच ने दिखाई हरी झंडी

गाजियाबाद। कौशांबी से मोदीनगर तक का सफर अब सस्ता और आसान होगा। शनिवार से कौशांबी से मोदीनगर तक चल रहीं 10 इलेक्टिक बसों (ई-बस) का रूट बढ़ाकर मोदीनगर तक किया जाएगा। मोदीनगर की विधायक डा. मंजू शिवाच बसों को हरी झंडी दिखाई। जिले में सबसे पहले कौशांबी से मुरादनगर रूट पर ई-बसों का संचालन शुरू हुआ। इस रूट पर सुबह छह बजे से रात 10 बजे तक 10 ई-बसें संचालित की जाती हैं। इसका न्यूनतम किराया 10 और अधिकतम किराया 50 रुपये है। एसी व अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इन बसों के संचालन से इस रूट पर चलने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिली है। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) के क्षेत्रीय प्रबंधक एके सिंह ने बताया कि अब कौशांबी से मुरादनगर के रास्ते सभी 10 ई-बसों को मोदीनगर तक चलाया जाएगा। इससे और ज्यादा लोगों को राहत मिलेगी। शनिवार सुबह 11 बजे मोदीनगर में स्थानीय विधायक डा. मंजू शिवाच ई-बसों को हरी झंडी दिखाई। कौशांबी से मुरादनगर रूट पर 10, लोनी तिराहे से गाजियाबाद बस अड्डा तक 10 और दिलशाद गार्डन से गोविंदपुरम व मसूरी तक पांच ई-बसों का संचालन हो रहा है। अभी पांच बसें खड़ी हैं, जिनका संचालन जल्द ही शुरू किया जाएगा। जिले में चल रहीं इलेक्ट्रिक बसों का किराया कम करने की तैयारी चल रही है। इससे यात्रियों को राहत मिलेगी। मौजूदा न्यूनतम किराया 10 और अधिकतम 40 रुपये है। न्यूनतम किराया पांच और अधिकतम 35 रुपये करने की तैयारी है।