Breaking Newsउत्तर प्रदेशराष्ट्रीयहमारा गाजियाबाद
आईटीएस कॉलेज मुरादनगर में फ्रेशर पार्टी में छात्रों ने मचाई धूम

गाजियाबाद। मुरादनगर स्थित आईटीएस कॉलेज में फिजियो थेरेपी द्वितीय वर्ष के छात्रों ने फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया जिसमें छात्रों ने जमकर धूम मचाई।
कॉलेज के डायरेक्टर पब्लिक रिलेशंस सुरेंद्र सूद ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया जिसके बाद छात्रों ने सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी। छात्रों ने फ्रेशर पार्टी की थीम एवीडेंस आप 90 रखा जिसके अनुसार फ्रेशर बैच के छात्रों को 90 के दशक के अभिनेता या अभिनेत्री की तरह तैयार होने के लिए कहा गया था। कार्यक्रम के शुभारंभ में सीनियर छात्रों ने नए साथियों का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया और रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर आरटीएस ग्रुप के वाइस चेयरमैन अर्पित चड्ढा ने नवागंतुक छात्रों का स्वागत किया। डॉक्टर सी एस राम ने छात्रों का स्वागत किया और फिजियो थेरेपी के क्षेत्र में आने वाले अवसरों के बारे में जानकारी दी। अंत में फ्रेशर राउंड मैं मिस फ्रेशर मलिका त्यागी, मिस्टर फ्रेशर अभिनव कुमार, मिस परफार्मर इतिका त्यागी, मि. पर फार्मर मानिक कौशिक, मिस्टर 90 फराज अहमद और मिस 90 शिखा को घोषित किया गया।