Breaking Newsउत्तर प्रदेशराष्ट्रीयहमारा गाजियाबाद
वृद्धा को चौकी में पति व उसके दोस्त ने पीटा, पुलिस बनी रही तमाशबीन

गाजियाबाद। साहिबाबाद थानाक्षेत्र में एक वृद्ध महिला को चौकी के अंदर देवर और उसके दोस्त द्वारा बेरहमी से मारा पीटा गया और पुलिस तमाशबीन बनी रही। यह आरोप पीड़ित वृद्धा ने लाजपत नगर पुलिस पर लगाते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए लगाया है। महिला का कहना है कि वह बचाने के लिए गुहार लगाती रही मगर किसी ने उनकी एक न सुनी। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो के अनुसार वृद्धा ने अपना नाम कुसुम चौधरी बताया है। कुसुम के अनुसार उनके पति के जाने के बाद उनकी शादी देवर से करा दी गई थी। जो शराब पीने का आदि बताया जा रहा है। कुसुम ने बताया कि उसके पति का साथी राजू पैसे छीन लेता है और शराब पिलाकर घर भेज देता है। जिसके बाद उसका पति मारपीट करता है। कुसुम ने बताया कि उसने राजू के खिलाफ सीओ के यहां शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस ने उसको पकड़ लिया। काफी मान मिन्नत के बाद उसको छोड़ दिया गया और हिदायत दी गई कि वह अब उनको परेशान नही करेगा। मगर वह अपनी हरकतों से बाज नही आया। वृद्धा ने बताया कि वह मंगलवार को अपनी बहू को लेकर अल्ट्रासाऊंड कराने के लिए जा रही थी। तभी राजू आया और उनके साथ अभद्रता करने लगा, जिसको सास बहू ने विरोध जताया। जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी और चौकी पहुंच गई। वहां पर पहुंचे राजू और उसके पति ने उसको बेरहमी से पीटा और बेहोशी की हालत चौकी में ही छोड़कर भाग गए। इस दौरान वहां सिपाही भी मौजूद थे किंतु किसी ने उनकी कोई मदद नही की।