Breaking Newsउत्तर प्रदेशराष्ट्रीयहमारा गाजियाबाद
सांसद नवनीत राणा व उनके विधायक पति को मिली जमानत

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के अमरावती से सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा को आज सेशन कोर्ट ने सशर्त जमानत पर रिहा करने के आदेश दे दिए।
सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा को गत 23 अप्रैल को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने की घोषणा करने के बाद गिरफ्तार किया गया था। जेल में तबीयत खराब होने के बाद सांसद नवनीत राणा को कल जेजे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आज दोनों को इस शर्त पर जमानत दी गई है कि वे जिस विवादित मुद्दे पर गिरफ्तार किए गए थे उस पर कोई सार्वजनिक बयान नहीं देंगे और मीडिया में भी चर्चा नहीं करेंगे।