Breaking Newsउत्तर प्रदेशराष्ट्रीयहमारा गाजियाबाद
तमंचा फैक्ट्री चलाने वाला रिमांड पर भारी मात्रा में तमंचे बरामद

मुरादनगर। तमंचे बनाने की फैक्ट्री चलाने वाले आरोपी को पुलिस ने जेल से रिमांड पर लेकर उसकी निशानदेही पर भारी संख्या में बने अधबने तमंचे तथा उपकरण बरामद किए हैं। थाना प्रभारी सतीश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जहीरुद्दीन पुत्र अल्ला राजी निवासी सराय बहलीन मेरठ अवैध तमंचा बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था तभी से जेल में था पीसीआर पर लाए जाने के दौरान उसकी निशानदेही पर आठ अवैध तमचे 12 बोर, छः अवैध तमचे 315 बोर, 04 नाल लोहा 12 बोर, 07 नाल लोहा 315 बोर, 02 अधबने बॉडी बट व उपकरण बरामद किये गये, है उस पर अन्य अन्य थानों में भी मामले दर्ज हैं।