Breaking Newsउत्तर प्रदेशराष्ट्रीयहमारा गाजियाबाद
विधायक आशु व गाजियाबाद के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष नूर मलिक के पिता का निधन

मुरादनगर। सहारनपुर देहात से समाजवादी पार्टी के विधायक पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री आशु मलिक तथा गाजियाबाद के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष नूर मलिक के पिता के निधन की सूचना पर क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई । परिवारिक सूत्रों ने बताया कि उनका निधन उनके पैतृक गांव में हो गया। सामाजिक संगठनों और राजनीतिक दलों के नेताओं ने शोक व्यक्त किया है। श्री मलिक लंबे अरसे से मुरादनगर रावली रोड भारत नगर कॉलोनी में रह रहे हैं यहीं रहते हुए वह समाजवादी पार्टी सरकार में दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री तथा विधान परिषद सदस्य बने थे। नूर मलिक भी उसी दौरान गाजियाबाद जिला पंचायत अध्यक्ष चुने गए थे ।उनके पिता मुजफ्फरनगर स्थित अपने गांव बडकली में रहते थे । शेरदीन 80 वर्षीय का गुरुवार की देर शाम निधन हो गया । यहां यह समाचार मिलते ही मुरादनगर क्षेत्र से भी उनके समर्थक बड़ी संख्या में उनके गांव शोक व्यक्त करने पहुंचे। शुक्रवार सुबह मुस्लिम रीति रिवाज के साथ उनका जनाजा गांव बडकली स्थित कब्रिस्तान पहुंचा जहां पर उन्हें सुपुर्द ए खाक किया गया । उनके जनाजे में भारी संख्या में लोग मौजूद थे उनके निधन पर शोक व्यक्त करने वालों में मीरापुर विधायक चांद चौहान, पुरकाजी विधायक अनिल, पूर्व विधायक मसूद अख्तर, सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष सहारनपुर चौधरी अब्दुल वाहिद, भाकियू नेता फिरोज चौधरी, तस्वीर खान रिजवान कुरेशी, आसिफ चौधरी,
आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय कोर कमेटी के सदस्य निजाम चौधरी ,उद्योग व्यापार मंडल के जिला मंत्री मुकेश भटनागर , पूर्व चेयरमैन पति तथा समाजसेवी पति राधे कृष्ण अरोड़ा, पत्रकार राशिद अली, श्रमजीवी पत्रकार संघ के संरक्षक मुकेश सोनी, रणवीर गौतम ,राकेश मोहन गोयल, रामकिशन बंधु अनिल, मित्तल सौरव मित्तल ,मनीष गोयल, चौधरी जितेंद्र सिंह कुंडू, रजनीश शर्मा, प्रमोद शर्मा ,उपजा के जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा, साजिद मंसूरी ,पूर्व पूर्ण ज्ञानांजलि ग्रुप ऑफ स्कूल के डायरेक्टर चौधरी योगेंद्र सिंह पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री रामकिशोर अग्रवाल, मुनेश जिंदल, उत्थान एक नई पहल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज प्रजापति, सराफा व्यापार मंडल के अध्यक्ष लोकेश सोनी, आरिफ रब्बानी ,डॉ राधेश्याम दहिया , मास्टर बाबू खान, पत्रकार तौसीफ हसन गुड्डू, सच्चाई की रोशनी मीडिया डायरेक्टर रिहाना पवार, रालोद नेता असलम खान ,प्रिया सिनेमा के प्रबंधक अमरीश शर्मा, रिम्स हॉस्पिटल के डायरेक्टर राशिद, डॉक्टर मुशर्रफ बेग, व्यापार मंडल के शहजाद चौधरी, कांग्रेस नेता महताब पठान, मानव अधिकार निगरानी समिति के लाला गंगा शरण, कांग्रेस नेता मिल्लत खान, जिला पंचायत सदस्य विनोद यादव, महावीर यादव, मकसूद अली खुश्दिल, आदि ने भी शोक व्यक्त किया है।