Breaking Newsउत्तर प्रदेशराष्ट्रीयहमारा गाजियाबाद
जर्जर मकान की छत गिरने से युवक की मौत

गाजियाबाद। थाना साहिबाबाद क्षेत्र की पप्पू कॉलोनी में उस समय हड़कंप मच गया जब एक मकान की छत भरभरा कर गिर गई। हादसे में एक युवक की मौत होने की खबर है जबकि कई लोग घायल हुए हैं।
पप्पू कॉलोनी की गली नंबर 1 में फहीम अपने परिवार के साथ रहता है। फहीम का मकान काफी पुराना है जो जर्जर अवस्था में हो गया था लेकिन वह पैसे के संकट के कारण मकान की मरम्मत नहीं करा पा रहा था।
आज सुबह गली में उस समय हड़कंप मच गया जब अचानक ही फहीम के मकान का लेंटर भरभरा कर गिर गया। परिवार के कई सदस्य गिर रहे लेंटर की चपेट में आ गए। आसपास के लोगों ने तुरंत ही मलबा हटाकर वहां फंसे लोगों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में अयान पुत्र फहीम को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।