Breaking Newsउत्तर प्रदेशराष्ट्रीयहमारा गाजियाबाद
वैशाली में पान की दुकान पर गांजे का कारोबार
गांजा भरी सिगरेट पीकर बच्चे कर रहे हैं जीवन बर्बाद

गाजियाबाद। गाजियाबाद में पुलिस की लापरवाही चारों तरफ देखी जा सकती है। इंदिरापुरम थाने की पुलिस की आंखें तो अवैध धंधों की तरफ से पूरी तरह बन्द हैं और लापरवाही पूरे चरम पर है।
सूत्र बताते हैं कि चाय की दुकान से लेकर फलों की दुकान तक अवैध कारोबार फल फूल रहा है। ठेली वालों के कारण वैशाली में हर चौराहे पर जाम की हालत रहती है। पान की दुकानों पर गांजे की अवैध बिक्री जिस ढंग से हो रही है उसे देखते हुए यही कहा जा सकता है कि कहीं न कहीं बीट इंचार्ज भी गस अवैध कारोबार में शामिल हैं।
सूत्रों का कहना है कि वैशाली सेक्टर नौ जज कालोनी में पान की एक दुकान पर छोटी उम्र के बच्चे भी गांजा भरी सिगरेट पीते हुए देखे जा सकते हैं। पुलिस सब कुछ देखते हुए भी मूकदर्शक बनी रहती है। जिस तरह पान की दुकान पर गांजा धड़ल्ले से मिल रहा है और छोटे बच्चे उसका सेवन कर रहे हैं उससे इन बच्चों का भविष्य अंधकारमय नजर आ रहा है।
एक तरफ प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री ने अपराधियों और अवैध कामों पर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये हैं दूसरी तरफ पुलिस की शह पर अवैध काम धड़ल्ले से हो रहे हैं।