Breaking Newsउत्तर प्रदेशराष्ट्रीयहमारा गाजियाबाद
ऑल इंडिया इन्दर पहलवान मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट
मुकाबले शनिवार रविवार को खेले जायेगे

गाजियाबाद :- तिगरी गोल चक्कर स्थित विशाल इंटरनेशनल स्कूल के मैदान पर श्रीराम स्पोर्ट्स ट्रस्ट एवं श्रीराम क्रिकेट एकेडमी रजि. की तरफ से आयोजित सातवीं ऑल इंडिया इन्दर पहलवान मेमोरियल अंडर 13 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 17 अप्रैल से किया जा रहा है, इसमें दिल्ली एनसीआर की प्रमुख 8 टीमें भाग लेगी, जिसमे भारती क्रिकेट एकेडमी, एनएसजी गाजियाबाद, एसआरसीए, सबा करीम एकेडमी, आरसी एकेडमी, एकलव्य क्रिकेट एकेडमी, वेदांत क्रिकेट एकेडमी तथा वीआर इलेवन शामिल है, सभी टीम आपस मे तीन-तीन लीग मैच खेलेगी, लीग के बाद नॉकऑउट मुकाबले शुरू होंगे टूर्नामेंट आयोजक एनआईएस कोच अंकित यादव ने बताया भारत सरकार के द्वारा दिए गये कोरोना प्रोटोकॉल का निर्देशों का पालन किया जायेगा, टूर्नामेंट के सभी मैच 40 ओवर के वाइट ड्रेस रेड बॉल से खेले जायेगे, टूर्नामेंट मे खेलने के लिए 1 जनवरी 2009 होनी चाहिए जिसमे सभी टीमों को स्कूल आईडी एवं जन्म प्रमाण पत्र, ही मान्य किये जायेगे, टूर्नामेंट के सभी मुकाबले शनिवार रविवार अवकाश वाले दिन ही खेले जायेगे !