Breaking Newsउत्तर प्रदेशराष्ट्रीयहमारा गाजियाबाद
एस एस पी की सराहनीय पहल, शिकायतों का कर रहे हैं निस्तारण

गाजियाबाद। एस एस पी मुनिराज जी ने पुलिस कार्यालय मे शिकायत लेकर पहुंचने वाले लोगों की शिकायत सुनकर उनके निस्तारण की सराहनीय पहल शुरू की है।
गौरतलब है कि पुलिस कार्यालय में प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग अपनी शिकायत लेकर पहुंचते हैं। इनमें से अनेक लोग ऐसे होते हैं जिनकी सुनवाई थाना स्तर पर नहीं हो पाती। ऐसे लोगों को न्याय दिलाने के लिए एस एस पी मुनिराज जी न केवल खुद शिकायतकर्ता की शिकायत सुनकर यथासंभव उसका निस्तारण भी करते हैं।
इसके अलावा उन्होंने पुलिस कार्यालय पर अधिकारियों और पुलिसकर्मियों की तैनाती भी की है जो कार्यालय पहुंचने वाले शिकायतकर्ता की शिकायत सुनकर उसका निस्तारण कराने का प्रयास करते हैं। दूसरी स्थिति में शिकायत को सम्बंधित थाने को भेजकर आवश्यक दिशानिर्देश दे दिया जाता है।