Breaking Newsउत्तर प्रदेशराष्ट्रीयहमारा गाजियाबाद
ग़ाज़ियाबाद।डीडीए के जॉन 4 क्षेत्र में अवैध निर्माण जोरो पर।
सैक्टर 12, में बिल्डर बेलगाम नहीं है जीटीए व प्रशासन का डर

K 1 प्रताप विहार सेक्टर 12, नजदीक संतोष मेडिकल कॉलेज ,मदर डेयरी के सामने बिल्डर ने जीडीए से नक्शे के विपरीत अवैध 5 मंजिल फ्लेट और निचे दुकाने बनाई।और 6वी मंजिल पर काम जोरो पर शुरू।
जब कि ये आवासीय कालोनी है
आसपास के लोग बताते हैं कि इस बिल्डर ने रातों-रात 1 से 2 महीने में इमारत खड़ी कर ली। यह बिल्डर बताता है कि मेरे इस बिल्डिंग को कोई सील नहीं कर सकता ना ही बाबा का बुलडोजर चल सकता है क्योंकि मेरी भाजपा में ऊपर तक पहुंचाएं और जीडीए के अधिकारीयो से मेरी सेटिंग है। मेरा कुछ नहीं कर सकते तो मेरी शिकातय कहीं भी कर दो।
इस बिल्डर ये कहावत सही बैठती है कि एक तो चोरी ऊपर से सीना जोरी
अब देखना यह होगा कि जॉन चार के प्रभारी इस बिल्डिंग पर क्या कार्रवाई करते हैं यह तो देखने वाली बात होगी।