Breaking Newsउत्तर प्रदेशराष्ट्रीयहमारा गाजियाबाद
जन सेवा केंद्र खोलने पर महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने शालिनी शर्मा को दिया आशीर्वाद ।

मुरादनगर सोमवार कस्बा स्थित राजवीर वाली गली में भाजपा नेत्री शालिनी शर्मा के द्वारा जन सेवा केंद्र खोलने पर महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने शालिनी शर्मा को दिया आशीर्वाद । और सरकार की योजनाओ के बारे मे बताया साथ ही साथ घर घर पहुँचाने का लिया वादा, इस मौके पर महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान, महानगर महामंत्री गोपाल अग्रवाल, राकेश गोयल, विजय गौड़, पंकज गर्ग, मनोज शर्मा, अनिल शर्मा जी, रोहित शर्मा, गुलशन राजपूत, विनोद पाल, विनोद धनकर, मधु, मुनेश, मालती, आरती, प्रीति, पुनम आदि लोग शामिल रहे।