Breaking Newsउत्तर प्रदेशराष्ट्रीय
परिवार के सदस्य को नौकरी व उचित मुआवजा देने के सम्बन्ध में नोहर उपखण्ड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा

गांव साहवा तहसील तारानगर के निवासी यासीन खां जी का नहर मे डूबती हुई गाय को बचाते हुए निधन हो गया था माननीय जी यासीन खां का परिवार आर्थिक रुप से कमजोर है इस्लीए उनके एक परिवार के सदस्य को नोकरी व उचित मुआवजा देने की कृप्या करे आपकी अति कृप्या होगीआज नोहर मुस्लिम महासभा ने सरीफ मोहम्मद प्रदेश सचिव के नेतृव नोहर उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौपा मुख्यमंत्री के नाम का जिसमे तहसील अध्यक्ष सलीम चौहान,हुसैन भाटी, ,जाकिर हुसैन ,रुषतम मियां,महबुब डेनी,सदाम हुसैन,जावेद,हुजैफा आईतान,श्योकत अली,इमरान चावली,मनीष कुमार,लतीफ,अख्तर रावण, महबुब ढुढी,जावेद रावण सिकंदर नागरिक सूरक्षाबल,महबूब रावण,हारुन अली,माकपा पार्षद इरफान रावण नोहर मुस्लिम महासभा टीम के कार्यकर्ता मोजुद थे