Breaking Newsउत्तर प्रदेशराष्ट्रीयहमारा गाजियाबाद
सीएससी का किया औचक निरीक्षण
हापुड़: डीएम का चार्ट लेते ही एक्शन में आई मेधा रूपम,गैरहाजिर मिले दो डॉक्टर सहित 7 कर्मचारियों का 1 दिन का वेतन काटने के लिए आदेश

विनोद शर्मा
हापुड़। मेधा रूपम आईएएस ने डीएम हापुड़ का चार्ज रविवार की शाम को ग्रहण कर लिया। कलेक्ट्रेट में सलामी लेते हुए लेने के पश्चात मेधा रूपम ने कोषागार में पहुंचकर डबल लॉक रूम में डीएम हापुड़ का विधिवत चार्ज लिया। चार्ज लेने के दौरान डीएम मेधा रूपम ने रजिस्टरों की बहुत गहनता से जानकारी हासिल की। सौम्य व्यवहार की आईएएस अधिकारी मेधा रूपम दृढ़ संकल्प वाली महिला के रूप में कवरेज के दौरान दिखाई दी। सोमवार की सुबह 9:15 बजे डीएम ने लाव लश्कर के साथ सीएचसी हापुड़ में पहुंच कर औचक निरीक्षण किया। अनुपस्थित पाए गए कर्मचारियों के खिलाफ डीएम दंडित आदेश जारी कर एक दिन का वेतन कटवाया। डीएम के चार्ज लेने व औचक निरीक्षण के दौरान जनपद की सीडीओ प्रेरणा सिंह आईएएस भी मौजूद रहीं।