Breaking Newsउत्तर प्रदेशराष्ट्रीयहमारा गाजियाबाद
श्रीराम क्रिकेट एकेडमी ने एनएसजी एकेडमी को सात विकेट से हराया

गाजियाबाद :- तिगरी गोल चक्कर स्थित विशाल इंटरनेशनल स्कूल के मैदान पर श्रीराम स्पोर्ट्स ट्रस्ट एवं श्रीराम क्रिकेट एकेडमी रजि. की तरफ से आयोजित सातवीं ऑल इंडिया इन्दर पहलवान मेमोरियल अंडर 13 क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच श्रीराम क्रिकेट एकेडमी (एसआरसीए ) तथा एनएसजी क्रिकेट एकेडमी गाजियाबाद के बीच खेला गया, जिसमे एनएसजी क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, जिसमे एनएसजी क्रिकेट एकेडमी की पूरी टीम 33 ओवर मे 112 रनों पर ऑल आउट हो गयी, जिसमे दैनियाल 19 एवं अंश ने 11 रनों का योगदान दिया, जिसमे 55 रन अतिरिक्त शामिल रहे, विरोधी टीम की तरफ से गेंदबाजी मे देवांश सिंह भंडारी एवं नैतिक यादव ने तीन-तीन विकेट लिए साथ ही मनीषा शर्मा एवं गौरव वर्मा ने सयुक्त रूप से एक-एक विकेट लिए !
लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीराम क्रिकेट एकेडमी (एसआरसीए ) ने लक्ष्य तीन विकेट के नुकसान पर विजय प्राप्त कर ली, जिसमे तजेंदर लुबाना 32 अनुज भारद्वाज नाबाद 23 एवं आशना नाज़ 18 रनों का योगदान दिया, विरोधी टीम की तरफ से गेंदबाजी मे अधिराज चौधरी एवं शेखर ने सयुक्त रूप से एक-एक विकेट प्राप्त किये!
श्रीराम क्रिकेट एकेडमी (एसआरसीए) ने एनएसजी क्रिकेट एकेडमी को सात विकेट से हराया मैन ऑफ़ दा मैच के पुरस्कार से देवांश सिंह भंडारी को दिया गया ! इस मौक़े पर श्रीराम स्पोर्ट्स ट्रस्ट के अध्यक्ष रामप्रकाश, एनआईएस कोच अंकित यादव, एनएसजी एकेडमी के कोच गोल्डी सहगल, मैच अंपायर दर्शनलाल पाजी, मान कपूर एवं राहुल ढिल्लोंड आदि लोग मौजूद रहे!