Breaking Newsउत्तर प्रदेशराष्ट्रीयहमारा गाजियाबाद
जैन मुनि प्रकरण को लेकर जनरल हुए सख्त
-जीडीए उपाध्यक्ष को दिए आदेश हटाए अवैध कब्जा,बीजेपी महानगर अध्यक्ष ने कहा वह जैन मुनि के साथ

गजियाबाद। जैन मुनि को आवंटित भूखंड पर अवैध कब्जे में बीजेपी के नेताओं के द्वारा डाले जा रहे व्यवधान के मामले को स्थानीय सांसद एवं केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने गंभीरता से लिया है। श्री सिंह ने जीडीए उपाध्यक्ष को निर्देशित किया है कि जैन मुनि के भूखंड से तत्काल अवैध कब्जे को हटाया जाए। वहीं जीडीए के द्वारा मंगलवार को भूखंड से अवैध कब्जा हटाने की दिशा में तैयारी भी की,लेकिन साहिबाबाद थाना पुलिस ने स्पष्ट कर दिया कि फिलहाल महिला पुलिस कर्मी उपलब्ध कराना संभव नहीं है। वहीं दूसरी बीजेपी महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने कहा कि जैन मुनि के भूखंड पर किसी तरह का व्यवधान आडे नहीं आने दिया जाएगा। जैन मुनि जिस स्थान पर खडे रहने का आदेश देंगे वह खुद मौजूद रहेंगे। यहां बता दे कि सोशल मीडिया पर जैन मुनि के वीडियों के आने के बाद से हर तरफ हिंडनपार के राजेंद्र नगर सेक्टर पांच के भूखंड का मामला सुर्खियों में है।