Breaking Newsउत्तर प्रदेशराष्ट्रीयहमारा गाजियाबाद
सामाजिक न्याय पखवाड़ा के तहत लाभार्थियों को वितरित की खाद्य सामग्री

जन सेवा और देश सेवा की भावना से 41 वर्ष पूर्ण और अपने 42वें स्थापना दिवस के बाद देश में जनहितकारी कार्यक्रमों को लेकर भारतीय जनता पार्टी की सरकार संकल्पबद्ध है। सामाजिक न्याय पखवाड़ा बनाने के तहत 7 से 20 अप्रैल तक विभिन्न कार्यक्रमों को आयोजित किया जा रहा है। आज 13/4/2022 इसी कड़ी में अन्न वितरण योजना लाभार्थी का धन्यवाद व अन्न वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गाज़ियाबाद संसदीय क्षेत्र के सांसद महोदय तथा भारत सरकार में सड़क परिवहन राजमार्ग एवं नागर विमानन राज्यमंत्री आदरणीय जनरल डॉ. विजय कुमार सिंह जी(सेवानिवृत्त) की गरिमामय उपस्थिति रही। इस कार्यक्रम विधायक नंदकिशोर गुर्जर , ज़िला अध्यक्ष भाजपा दिनेश सिंघल व पार्टी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।