Breaking Newsउत्तर प्रदेशराष्ट्रीयहमारा गाजियाबाद
जिले में कई स्थानों पर अंबेडकर जयंती पर भीम मेले का आयोजन

गाजियाबाद। संविधान निर्माता डा. भीमराव आंबेडकर की जयंती समारोह जिले में कई स्थानों पर मेले के रूप में मनाई जा रही है।
गौरतलब है क कोरोना प्रोटोकाल के चलते पिछले दो वर्ष के दौरान सार्वजनिक आयोजन नहीं किये जा सके थे। इस वर्ष अकेले गाजियाबाद जिले में ही आधा दर्जन स्थानों पर भीम मेले का आयोजन किया जा रहा है। गाजियाबाद शहर में नवयुग मार्केट और भीमा बाई पार्क में तीन दिन और मुरादनगर में दो दिन के मेले का आयोजन किया गया है। तीनों स्थानों के अलावा जिले में मोदीनगर, फरीदनगर, वसुंधरा और लोनी आदि में भी कल डा. अंबेडकर की प्रतिमा पर उनके समर्थक हजारों की संख्या मे पहुंचकर माल्यार्पण करेंगे। जिले मे मौजूद लाखों अंबेडकर समर्थक अपने घरों में बाबा साहेब को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।