Breaking Newsउत्तर प्रदेशराष्ट्रीयहमारा गाजियाबाद
छाई व राख से परेशान लोगों ने किया प्रदर्शन

मोदीनगर। मोदी शुगर मिल से निकलने वाले छाई व राख से परेशान होकर चुन्ना भट्टी कॉलोनी के लोगों ने मंगलवार को मोदीनगर तहसील पर प्रदर्शन कर जमकर हंगामा किया। कॉलोनी के लोगों ने एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी दिया है। एक सप्ताह के अंदर कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। नगर की भूपेन्द्रपुरी स्थित चुन्ना भट्टी कॉलोनी निवासी श्यामलाल के नेतृत्व में कॉलोनी के दर्जनों लोग एकत्र होकर मोदीनगर तहसील पहुंचे और जमकर हंगामा किया। श्यामलाल ने बताया कि मोदी शुगर मिल से निकलने वाली छाई व राख से कॉलोनी के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होने कहा कि छाई व राख व प्रदूषण से कॉलोनी के लोग सास के मरीज हो रहे और आखों में जलन व अन्य बीमारी पैदा हो रहा है। इसके चलते ही कॉलोनी के सैकड़ों लोग बीमार पडे है। बार बार कहने के बाद भी मिल प्रबंधक प्रदूषण रोकने के इंतजाम नहीं करते है। कॉलोनी के लोगों का कहना है कि छाई व राख उड़कर घरों में आ जाती है। कॉलोनी के लोगों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी शुभांगी शुक्ला को दिया। लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द समस्या का समाधान नहीं किया तो बडे स्तर पर आंदोलन किया जाएगा। इस मौके परराजकुमार, दीपक, ओमप्रकाश, सोहनवीर, अमित कमार सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।