Breaking Newsउत्तर प्रदेशराष्ट्रीयहमारा गाजियाबाद
वसुंधरा बहुजन जागरूक मंच ,के ततवाधान मे वसुंधरा मे मनाया गया ” महात्मा जयोतिराव फूले जी” का जन्म दिवस”

वसुंधरा बहुजन जागरूक मंच, जिला गाजियाबाद उत्तर प्रदेश ने 11 अप्रैल 2022 को सायं 7-00 बजे वसुंधरा मे मंच के अधयक्ष श्री रामपाल जी की अधयक्षता मे महात्मा जयोतिराव राव फूले जी का जन्म दिवस मनाया । मंच का संचालन संगठन के महासचिव श्री जोगिनदर सिंह जी ने किया । कार्यक्रम मे महिलाओ,बच्चो, तथा गाजियाबाद जिले से आये हुए सैकड़ो विचारको ने अपनी उपस्थिति दर्ज की तथा सभी ने अपने विचार भी रक्खे। संस्थापक डा ओमबीर सिंह बेधड़क ने कहा कि महातमा जयोतिराव फूले जी समाज को शिक्षित करना चाहते थे समाज को शिक्षित करने के लिए उन्होंने अपनी पत्नी श्रीमति सावित्रीबाई फूले को शिक्षित करके समाज की बालिकाओं के लिए एक स्कूल की स्थापना की । यदि आज महिलाए पुरूषो के कन्धे से कन्धा मिलाकर राष्ट निर्माण मे अपना सहयोग कर रही है तो उसकी नीव मे जयोतिराव फूले जी है । कार्यक्रम का संचालन मंच के महासचिव श्री जोगिनदर सिंह जी ने किया । कार्यक्रम मे समाज के सम्मानित साथी तथा मंच के मीडिया प्रभारी जी ने ओ बी सी के लोगो को ऐसे कार्यक्रमो मे आने का आवाहन किया । श्री नरेश बाबू जी ने फूले साहब पर शिक्षा को लेकर विचार रकखे । कार्यक्रम मे वरिष्ठ एव समाज के विभिन्न पायदानों पर काम करने वाले सम्मानित नागरिक बोधाचारय ओ पी गौतम जी , चेयर मैन श्री महेन्द्र सिह ने अपनो विचार वयक्त करते हुए कहा हम वसुंधरा वासियों को इस बात का गर्व है कि पिछले चार सालो से वसुंधरा बहुजन जागरूक मंच समाज को हर क्षेत्र में जागरूक करने का काम कर रहा है । मंच के सह सचिव श्री जयप्रकाश जी, समाज सेवी श्री प्रदीप कुमार जी, कुलदीप सिह जी, तथा कार्यक्रम मे आये हुए युवा छात्रों ने वर्तमान स्थिति पर “क्या चाहते थे जयोतिराव फूले जी” विचार गौषठी मे अपने विचार रकखे ।
कार्यक्रम के अन्त में मंच के महासचिव श्री जोगिनदर सिंह जी के निवेदन पर मंच के अध्यक्ष श्री रामपाल सिंह जी ने आये हुए सभी उपस्थित साथियों का हृदय से आभार प्रकट कर कार्यक्रम का समापन किया ।