Breaking Newsउत्तर प्रदेशराष्ट्रीयहमारा गाजियाबाद
स्पेशल ओलंपिक भारत गाजियाबाद टीम ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य उत्सव का आयोजन किया गया

गाजियाबाद। आजादी के 75 वर्ष अमृत महोत्सव के पावन अवसर पर पूरे देश के 75 से ज्यादा स्थानों पर स्पेशल ओलंपिक भारत टीम द्वारा 75 हजार से ज्यादा बौद्धिक दिव्यांग एथलीटों के लिए हेल्थ स्क्रीनिंग कार्यक्रम का आयोजन प्रशिक्षित डाक्टरों की टीम द्वारा किया गया।
गाजियाबाद उत्तर प्रदेश के 8 चयनित सेंटर में से एक प्रमुख सेंटर रहा जहाँ पर यह कार्यक्रम नरेंद्र मोहन हॉस्पिटल मोहन नगर में किया गया जहाँ पर लगभग 1 हजार बौद्धिक दिव्यांग एथलीट उपस्थित रहे जिनका स्वास्थ्य परीक्षण प्रशिक्षित डाक्टरों द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में सीडीओ गाजियाबाद राज्य सभा सांसद डॉ अनिल अग्रवाल के साथ ही बड़ी संख्या में एनजीओ के पदाधिकारी वालेंयर के साथ ही नरेंद्र मोहन हॉस्पिटल के डारेक्टर ट्रस्टी विनय मोहन,डॉ अरूण कुमार एमडी व उनके हॉस्पिटल की टीम के साथ ही स्पेशल ओलंपिक भारत गाजियाबाद से इंद्र पाल सिंह जोनल कॉर्डिनेटर व शैफाली गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस पूरे कार्यक्रम को ऐतिहासिक बताते हुए नरेंद्र मोहन हास्पिटल के डारेक्टर विनय मोहन ने बताया कि देश के 75 व उत्तर प्रदेश के 8 स्थानों पर इस विशेष कार्यक्रम का आयोजन स्पेशल ओलंपिक भारत की चेयरपर्सन डॉ मल्लिका नड्डा के कुशल मार्गदर्शन में किया गया जिसमें से गाजियाबाद जिले का कार्यक्रम हमारे हॉस्पिटल कैंपस में सफलता द्वारा किया गया इसके लिए सभी सहयोगियों के प्रति आभार प्रकट करता हूँ और भविष्य में जब भी इस तरह के किसी कार्यक्रम को करने की बात आएगी हम सभी सदैव इस नेक कार्य के लिए आपको तैयार मिलेंगे।